Coronavirus Vaccine: PM Modi और Amit Shah ने देश के वैज्ञानिकों को किया सलाम | वनइंडिया हिंदी

2021-01-03 234

Home Minister Amit Shah has said that it is a momentous achievement for India as DGGI has granted approval to COVID vaccines of Serum Institute of India and Bharat Biotech. In a series of tweets, Mr Shah said that he salutes very talented and hardworking scientists for making India proud. He also congratulated Prime Minister Narendra Modi for striving towards a COVID free India.

भारत की इस उपलब्धी पर गृह मंत्री अमित शाह ने खुशी जताई है. वैक्सीनों के इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने को कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एक निर्णायक क्षण बताया. उन्होंने पीएम मोदी, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों का धन्यवाद भी किया.अमित शाह ने कहा कि, 'भारत में बनी वैक्सीन पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देगा. हम अपने वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, सुरक्षा कर्मियों और उन सभी कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने परीक्षण के समय मानवता की सेवा की. मानव जाति के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा.'

#CoronavirusVaccine #PMModi #AmitShah #OneindiaHindi

Videos similaires